एटीएम से निकल रहे रद्दी नोट, ग्राहक परेशान
कटोरिया : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रद्दी नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में एक पीड़ित ग्राहक मो अजर उद्दीन ग्राम राधानगर ने बताया कि उसे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शाखा राधानगर द्वारा अपने एकाउंट से एटीएम कार्ड मिला है. मंगलवार को दिन […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रद्दी नोट निकलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में एक पीड़ित ग्राहक मो अजर उद्दीन ग्राम राधानगर ने बताया कि उसे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शाखा राधानगर द्वारा अपने एकाउंट से एटीएम कार्ड मिला है. मंगलवार को दिन के 12 बज कर 55 मिनट पर उसने कटोरिया बाजार के बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से दस हजार रुपये की निकासी की. इसमें पांच सौ के चार नोट काफी रद्दी थे.
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा ब्रांच में शिकायत करने पर चलने लायक दो नोट तो बदल दिये गये, लेकिन काफी रद्दी हो चुके दो नोटों को नहीं बदला गया. नतीजतन पीड़ित ग्राहक उस नोट को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. ग्राहक ने इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि ग्राहकों को इस तरह की असुविधा नहीं
झेलनी पड़े.