दीपांकर का हुआ अंतिम संस्कार
कटोरिया : गत रविवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत दीपांकर का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में मंगलवार की सुबह दरभाषण नदी तट पर किया गया. मुखाग्नि फूफेरा भाई आशीष कुमार ने दी. दिल्ली से पिता दिलीप रमानी के लौटने के बाद अंतिम संस्कार की रस्म अदा हुई. इधर, इस घटना के तीन दिनों बाद […]
कटोरिया : गत रविवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत दीपांकर का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में मंगलवार की सुबह दरभाषण नदी तट पर किया गया. मुखाग्नि फूफेरा भाई आशीष कुमार ने दी. दिल्ली से पिता दिलीप रमानी के लौटने के बाद अंतिम संस्कार की रस्म अदा हुई.
इधर, इस घटना के तीन दिनों बाद भी कटोरिया बाजार के रामनगर मुहल्ला में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृत युवक की मां शकुंतला देवी व पिता दिलीप रमानी गहरे सदमे में हैं. बहन सोनी देवी, मोनी देवी, फुआ राजमनि देवी, चाचा उमेश राम, विक्रम राम, चचेरा भाई शुभम राज, फूफा वासुदेव राम भी दीपांकर उर्फ डीके रमानी के असामयिक मौत पर गहरे शोक में हैं. दीपांकर के दोस्त सुमित केशरी, सन्नी कुमार आदि अपने दोस्त को खोने के गम से सदमे में हैं.
ज्ञात हो कि गत रविवार की रात्रि करीब आठ बजे चांदन थाना क्षेत्र के तुर्की मोड़ जंगल में अनियंत्रित बोलेरो से कुचल कर बाइक सवार दीपांकर उर्फ डीके रमानी ग्राम कटोरिया की दर्दनाक मौत हो गयी थी. सोमवार की सुबह घटना से आक्रोशित लोगों ने कटोरिया चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन करते हुए करीब तीन घंटे तक सड़क जाम भी किया था.