बांका : सार्वजनिक उच्च विद्यालय समुखिया मोड़ के कर्मचारी एजाज वाहिदी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में शोक सभा का आयोजन हुआ. शोक सभा में दिवंगत विद्यालय कर्मी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
शोक सभा में जिला महासचिव नागेश्वर प्रसाद साह, अनुमंडल सचिव अमरनाथ पासवान, कोषाध्यक्ष भागवत मंडल, रिमेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे. इस बीच माध्यमिक शिक्षक संघ ने मृत विद्यालय कर्मी के आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा एवं अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की.