कुंड में डूबा छात्र, मौत
बांका : शहर के चांदन नदी में 15 वर्षीय छात्र विवेक कुमार सिन्हा की मौत मंगलवार को नदी में बालू उठाव के लिए खोदे गये गड्डे में जमा पानी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार विवेक आरएमके इंटर स्कूल से आठवां पास का टीसी लेकर शहर के एमआरडी उच्च विद्यालय में नामांकन के […]
बांका : शहर के चांदन नदी में 15 वर्षीय छात्र विवेक कुमार सिन्हा की मौत मंगलवार को नदी में बालू उठाव के लिए खोदे गये गड्डे में जमा पानी में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार विवेक आरएमके इंटर स्कूल से आठवां पास का टीसी लेकर शहर के एमआरडी उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए अपने तीन दोस्तों के साथ निकला था. लेकिन एमआरडी स्कूल पहुंचने के पूर्व अत्यधिक गरमी के कारण सभी दोस्तों ने निर्णय लिया कि नदी में स्नान करने के बाद नामांकन के लिए स्कूल जाया जायेगा.
जैसे ही विवेक स्नान के लिए चांदन नदी के गड्डे में कूदा फिर वो बाहर नहीं निकल पाया. काफी देर तक विवेक के बाहर नहीं निकलने पर दोस्तों ने हल्ला किया कि वह पानी में डूब गया. विवेक साथी द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उनमें से एक व्यक्ति ने गड्डे में उतर कर विवेक को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.