कॉलेज टॉपर अनुपम को मिल रही बधाई

चांदन : एसएसपी यादव इंटर कॉलेज कटोरिया के इंटर ऑफ साइंस के कॉलेज टॉपर अनुपम कुमार को चांदन व आसपास के क्षेत्रों से खूब बधाईयां मिल रही है. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों व रिश्तेदारों का बधाई संदेश लगातार अनुपम को प्राप्त हो रहा है. बुधवार को अनुपम के पिता मनोज कुमार वर्णवाल व मां कुसुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 6:21 AM

चांदन : एसएसपी यादव इंटर कॉलेज कटोरिया के इंटर ऑफ साइंस के कॉलेज टॉपर अनुपम कुमार को चांदन व आसपास के क्षेत्रों से खूब बधाईयां मिल रही है. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों व रिश्तेदारों का बधाई संदेश लगातार अनुपम को प्राप्त हो रहा है. बुधवार को अनुपम के पिता मनोज कुमार वर्णवाल व मां कुसुम देवी ने उसे मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी. खुशी का इजहार भी किया. अनुपम का लक्ष्य आइएएस बनने का है.

मुखिया मीना कुमारी, पंसस राजेंद्र मिस्त्री, अनिल मंडल, विक्की दूबे, सुनील वर्णवाल, राकेश वर्णवाल, चंदन सिन्हा, कालेश्वर यादव आदि ने इंटर ऑफ साइंस में कटोरिया कॉलेज टॉपर अनुपम को बधाई दी है. इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय चांदन से इंटर ऑफ साइंस में इस वर्ष कुल 15 छात्राएं सम्मिलित हुई थी. इसमें प्रथम श्रेणी से चार एवं द्वितीय श्रेणी से 7 छात्राएं पास हुई. इस आशय की जानकारी प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version