सर, नहीं मिल रही है छात्रवृत्ति
जनता दरबार . िजलाधिकारी ने निबटाये विभिन्न मुद्दों से जुड़े 56 मामले डीएम के जनता दरबार का आयोजन गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुआ. डीएम निलेश देवरे की मौजूदगी में यहां 56 लोगों की फरियाद सुनी गयी. जनता दरबार में पहुंचे अधिकतर मामले जमीन विवाद, इंदिरा आवास, सरकारी योजनाओं में अनियमितता आदि से जुड़े थे. […]
जनता दरबार . िजलाधिकारी ने निबटाये विभिन्न मुद्दों से जुड़े 56 मामले
डीएम के जनता दरबार का आयोजन गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुआ. डीएम निलेश देवरे की मौजूदगी में यहां 56 लोगों की फरियाद सुनी गयी. जनता दरबार में पहुंचे अधिकतर मामले जमीन विवाद, इंदिरा आवास, सरकारी योजनाओं में अनियमितता आदि से
जुड़े थे.
बांका : जनता दरबार में पहुंची शहर के दर्जनों छात्राओं ने डीएम को आवेदन देकर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कंप्यूटर शिक्षा के बाद सरकार की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि, प्रशिक्षण संस्थान (विजयनगर) द्वारा नहीं दिये जाने की शिकायत की. वहीं दूसरी फरियादी शंभुगंज प्रखंड के महथूडीह वासी बीबी खातून ने विकास मित्र के पति किशोर कुमार पर इंदिरा आवास की राशि उठा लिये जाने की शिकायत की.जबकि कटोरिया प्रखंड के सुडिया झाझा वासी तुलो गोस्वामी ने शंकर मंदिर के निर्माण में गोतिया द्वारा रोक लगा दिये जाने की शिकायत की.
रजौन प्रखंड के संझा निवासी संजू देवी ने गांव के ही दिनेश कुमार यादव पर कन्या विवाह योजना के तहत अपनी भतीजी को उनकी बेटी बताकर पैसे की निकासी कर लिये जाने की शिकायत की तथा इस मामले को लेकर जांच की मांग की है. जिलाधिकारी ने सभी मामलों को बारी बारी से देखते हुए संबंधित अधिकारी को इनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं जन शिकायत के लंबित मामलों पर डीएम ने डीपीओ स्थापना,
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान, डीईओ, डीएओ, पीएचईडी, एमडीएम आदि को कड़ी फटकार फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर सभी मामलों के निष्पादन का अल्टीमेटम दिया. जनता दरबार में एडीएम मो. रहमान, डीडीसी प्रदीप कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.