पूर्व के लाइसेंसी शराब दुकान व रेस्टोरेंट में हुई छापेमारी

कटोरिया : कटोरिया बाजार के पूर्व लाइसेंसी शराब दुकानदार एवं एक रेस्टोरेंट में शनिवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने छापामारी की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लगभग पैंतालीस मिनट तक दोनों जगहों पर गहन-जांच पड़ताल की. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई शराब या आपत्तिजनक सामान की बरामदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 6:05 AM

कटोरिया : कटोरिया बाजार के पूर्व लाइसेंसी शराब दुकानदार एवं एक रेस्टोरेंट में शनिवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने छापामारी की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लगभग पैंतालीस मिनट तक दोनों जगहों पर गहन-जांच पड़ताल की. हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई शराब या आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई. छापामारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ पीयूष कांत कर रहे थे.

जिसमें कटोरिया इंस्पेक्टर सुजाता कुमारी एवं थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ शामिल थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारियों ने बाजार के बांका रोड स्थित राजाराम भगत के घर में छापामारी के दौरान सभी कमरों की तलाशी ली. इसके बाद बांका रोड स्थित अतुलेश भगत उर्फ मुन्ना भगत के खुशी रेस्टोरेंट में भी पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने रेस्टोरेंट के किचन, स्टोर रूम सहित समूचे परिसर की गहनतापूर्वक तलाशी ली.

इस छापामारी अभियान में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. चर्चा है कि पुलिस को उक्त जगहों पर गुपचुप तरीके से शराब की बिक्री किये जाने की शिकायत मिली थी. इसी आलोक में पुलिस ने औचक छापेमारी की.

Next Article

Exit mobile version