कपड़ा नहीं धोने पर पत्नी का सिर फोड़ा

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत बोकनमा गांव में रात में कपड़ा धोने से इनकार करने पर पति ने पत्नी को पत्थर से मार कर सिर फोड़ दिया. जख्मी कंचन देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में जख्मी कंचन देवी ने शनिवार की सुबह अपने भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 6:06 AM

कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत बोकनमा गांव में रात में कपड़ा धोने से इनकार करने पर पति ने पत्नी को पत्थर से मार कर सिर फोड़ दिया. जख्मी कंचन देवी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में जख्मी कंचन देवी ने शनिवार की सुबह अपने भाई विक्रम मोहली के साथ थाना पहुंच कर लिखित आवेदन भी दिया. जिसमें पति लक्ष्मण मोहली के अलावा राजू मोहली, भजन मोहली एवं फुटकु मोहली पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.

जख्मी कंचन देवी ने बताया कि उसका ससुराल व मायके दोनों बोकनमा गांव में ही है. शुक्रवार की रात वह अपने मायके में ही थी. तभी उसका पति रात करीब दस बजे आया और कपड़ा धोने की जिद करने लगा. रात में कपड़ा धोने से इनकार करने पर पत्थर चला कर सिर फोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version