कटोरिया : रेफरल अस्पताल कटोरिया में चिकित्सकों के ग्यारह सृजित पदों में से अब सिर्फ चार चिकित्सक ही पदस्थापित रह गये हैं. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल के अलावा डा नरेश प्रसाद, डा दीपक भगत एवं डा एसडी मंडल शामिल हैं. यहां पिछले नौ सालों से पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार का पदस्थापन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलिया (फुल्लीडुमर प्रखंड) कर दिया गया है.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों के पदस्थापन में महिला चिकित्सक के साथ-साथ पुरूष चिकित्सकों के पदस्थापन से भी कटोरिया रेफरल अस्पताल वंचित रह गया. उल्टे यहां पदस्थापित एक चिकित्सक डा. विनोद कुमार को एपीएचसी तेलिया भेज दिया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं आम लोगों ने सिविल सर्जन से डा विनोद कुमार को रेफरल अस्पताल कटोरिया में ही पदस्थापित रहने दिये जाने की मांग की है.
चूंकि अस्पताल में प्रत्येक दिन मरीजों की संख्या काफी अधिक रहती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जिला की बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण में ही व्यस्त रहते हैं. इस स्थिति में सिर्फ तीन चिकित्सकों के भरोसे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना मुश्किल होगा.