बांका : बांका थाना क्षेत्र के भेलाय गांव में सोमवार की देर शाम भोलकी बांध गांव के मनोज यादव (22 वर्ष) के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मनोज यादव पंचायत चुनाव में डाड़ा पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के रूप में भेलाय मतदान केंद्र पर बीते 14 मई को कार्य कर रहा था. उक्त मतदान केंद्र पर एक पक्ष के द्वारा बोगस वोटिंग करने का प्रयास किया जा रहा था,
जो भेलाय गांव का ही था. जिस पर पोलिंग एजेंट द्वारा विरोध किया गया. इसी बात को लेकर सोमवार की देर शाम पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट की गयी है. मनोज अपने गांव भोलकी बांध से भेलाय गेहूं पिसाने के लिए मोटरसाइिकल से गया था. आटा चक्की मिल से लौटते वक्त भेलाय गांव में इसके साथ लाठी से उनके द्वारा मारपीट की गयी जिसे मतदान के दिन बोगस मतदान करने से रोका था.
मारपीट के बाद पोलिंग एजेंट बांका आकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और मारपीट करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन भी दिया है. इस संबंध में बांका पुलिस ने मामले की जांच गांव जाकर की एवं मारपीट में जख्मी पोलिंग एजेंट को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा.