ट्रक से तीन बोतल शराब जब्त
ठाकुरगंज : ठाकुरंगज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनए 327 ई पर छापेमारी कर सिलीगुड़ी से बनमनखी जा रही एक डीसीएम से तीन बोतल शराब जब्त की. जब्त शराब सीट के नीचे रखा गया था़ ट्रक मालिक राजीव यादव पिता नागेश्वर यादव खुद शराब लेकर जा रहा था. इस बाबत ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्रीराम […]
ठाकुरगंज : ठाकुरंगज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनए 327 ई पर छापेमारी कर सिलीगुड़ी से बनमनखी जा रही एक डीसीएम से तीन बोतल शराब जब्त की. जब्त शराब सीट के नीचे रखा गया था़ ट्रक मालिक राजीव यादव पिता नागेश्वर यादव खुद शराब लेकर जा रहा था. इस बाबत ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 327 ई से गुजर रही डीसीएम ट्रक की एसएसबी कैंप के सामने तलाशी ली गयी तावे सीट के नीचे 3 बोतल आरएस पायी गयी9 जिसे जब्त कर लिया गया है तथा आरोपी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है़