घर के सामने से खींच कर महिला से दुष्कर्म
दुस्साहस. आरोपी की गिरफ्तारी को छापामारी जारी चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत झाझा-यादोरायडीह गांव में बुधवार रात घर के सामने से खींच कर एक महिला को हवस का शिकार बनाये जाने मामला प्रकाश में आया है. चांदन : घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. सूचना के बाद जब चांदन पुलिस मौके […]
दुस्साहस. आरोपी की गिरफ्तारी को छापामारी जारी
चांदन थाना क्षेत्र के कोरिया पंचायत अंतर्गत झाझा-यादोरायडीह गांव में बुधवार रात घर के सामने से खींच कर एक महिला को हवस का शिकार बनाये जाने मामला प्रकाश में आया है.
चांदन : घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. सूचना के बाद जब चांदन पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल व जूता घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकला. पुलिस ने दुष्कर्मी की बाइक व जूता जब्त की है. साथ ही पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा है. घटना के संबंध में पीड़िता के बयान पर गांव के ही लालमोहन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोपी की बाइक व जूता बरामद
उमस भरी गरमी के कारण बुधवार की रात यादोरायडीह गांव में पीड़िता अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. गांव का ही लालमोहन यादव बाइक से उसके घर के सामने पहुंचा. पीड़िता को जबरन घर के सामने से खींचते हुए झाड़ी में ले गया. जहां उसका मुंह दबा कर उसे हवस का शिकार बनाया.
पीड़िता के परिजनों एवं ग्रामीणों ने रात में ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. चांदन पुलिस रात में ही झाझा-यादोरायडीह गांव पहुंची और मौके से आरोपी की मोटरसाइकिल एवं जूता भी बरामद किया. गुरुवार की सुबह महिला चौकीदार के साथ चांदन पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल बांका ले गयी. इधर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है. लेकिन कांड का नामजद अभियुक्त गांव से फरार बताया जा रहा है.