जल जमाव से फैलती है बीमारियां
पहल. एसएसबी ने सूइया बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान, कहा एसएसबी जवानों ने सूइया बाजार में स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया गया़ इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी. कटोरिया : सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के 6ठी वाहनी के जवानों द्वारा शुक्रवार को सूइया बाजार में स्वच्छता सह […]
पहल. एसएसबी ने सूइया बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान, कहा
एसएसबी जवानों ने सूइया बाजार में स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया गया़ इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व की जानकारी दी.
कटोरिया : सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी के 6ठी वाहनी के जवानों द्वारा शुक्रवार को सूइया बाजार में स्वच्छता सह जागरूकता अभियान चलाया गया़. एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार के नेतृत्व में सुईया बाजार में दुकानदारों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया़. इस क्रम में सूइया बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में जमा कूड़ा-कचरा को झाड़ू एवं कुदाल के साथ साफ किया गया़.
अभियान के दौरान सूइया चौक पर जमा स्थानीय दुकानदारों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार ने ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व की जानकारी देते हुए इससे होने वाले फायदों व नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी़. उन्होंने दुकानदारों एवं ग्रामीणों को गंदगी व जलजमाव से होने वाली खतरनाक व जानलेवा बीमारियों के बारे में भी बताया़. असिस्टेंट कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि घर व दुकानों के ईद-गिर्द का इलाका एवं नाला गंदा रहने से उसमें रहने वाले कीटाणु एवं बैठने वाली मक्खियां भोजन एवं खाद्य सामग्रियों पर भी जा बैठती है़
जो भोजन के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है़ इसकी वजह से हम-आप डेंगू, डायरिया, मलेरिया, बुखार, वायरल बीमारी आदि की चपेट में आ जाते हैं. जिससे जान एवं माल की भी क्षति होती है़. हमें आर्थिक व मानसिक परेशानियों से भी जूझना पड़ता है़. उन्होंने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी आगे भी अलग अलग गांवों में जाकर ग्रामीणों, दुकानदारों, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेगी़.
प्रत्येक सप्ताह एक एक गांव को चिन्हित कर सफाई अभियान चलाया जाएगा. पिछले सप्ताह इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूइया ओपी क्षेत्र के घुठिया गांव से की गयी थी. इस मौके पर इंस्पेक्टर संतामन राय, सूईया ओपीध्यक्ष राजकपुर कुशवाहा एवं भारी संख्या में एसएसबी के जवान व ग्रामीण मौजूद थे़.