सूइया ओपी अंतर्गत सतलेटवा मोड़ के पास रविवार की सुबह

कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में साला की मौत हो गयी. हादसे में बहनोई भी गंभीर रूप से घायल हो गया. कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत सतलेटवा मोड़ के पास रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में साला की मौत हो गयी. हादसे में बहनोई भी गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 12:49 AM

कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में साला की मौत हो गयी. हादसे में बहनोई भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत सतलेटवा मोड़ के पास रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में साला की मौत हो गयी. हादसे में बहनोई भी गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान राजू ठाकुर पिता महेश ठाकुर ग्राम भिठवा-मालबथान के रूप में हुई है. जबकि गंभीर रूप से जख्मी विजय ठाकुर पिता सुरेंद्र ठाकुर ग्राम बरगुनिया (सूइया ओपी) को कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देवघर ले जाकर ईलाज कराया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर राजू ठाकुर, उसका बहनोई विजय ठाकुर व एक अन्य युवक भिठवा गांव से बरगुनिया जा रहे थे. बाइक की गति तेज रहने के कारण सतलेटवा मोड़ पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें राजू व विजय गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक डा दीपक भगत एवं डा नरेश प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए देवघर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल देवघर पहुंचने के साथ राजू ठाकुर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में मातम का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version