गांधी चौक बन गया ऑटो स्टैंड
बांका : शहर का हृदय स्थली एवं व्यस्ततम जगहों में शुमार गांधी चौक इन दिनों ऑटो स्टैंड बना हुआ है. इसकी वजह से यातायात में आमलोगों को परेशानी हो रही है. वहीं गांधी चौक के आसपास कटोरिया रोड वीर कुंवर सिंह मैदान के पास भी ऑटो वालों की मनमानी देखी जा सकती है. ट्रैफिक नियमों […]
बांका : शहर का हृदय स्थली एवं व्यस्ततम जगहों में शुमार गांधी चौक इन दिनों ऑटो स्टैंड बना हुआ है. इसकी वजह से यातायात में आमलोगों को परेशानी हो रही है. वहीं गांधी चौक के आसपास कटोरिया रोड वीर कुंवर सिंह मैदान के पास भी ऑटो वालों की मनमानी देखी जा सकती है. ट्रैफिक नियमों की यहां धज्जियां उठायी जा रही है, और प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.