रोक के बावजूद सड़कों पर दौड़ रही जुगाड़ गाड़ी

बांका : परिवहन विभाग की ओर से जारी निर्देश के आलोक में बांका-भागलपुर सहित अन्य जिलों में जुगाड़ गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके यहां की सड़कों पर खुलेआम जुगाड़ गाड़ी दौड़ रही है. ज्ञात हो कि जुगाड़ गाड़ी में लगे डीजल इंजन से निकलने वाली धुंआ वातावरण को प्रदूषित करती है, साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:31 AM

बांका : परिवहन विभाग की ओर से जारी निर्देश के आलोक में बांका-भागलपुर सहित अन्य जिलों में जुगाड़ गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके यहां की सड़कों पर खुलेआम जुगाड़ गाड़ी दौड़ रही है. ज्ञात हो कि जुगाड़ गाड़ी में लगे डीजल इंजन से निकलने वाली धुंआ वातावरण को प्रदूषित करती है, साथ ही जुगाड़ गाड़ी परिवहन विभाग को रोड टैक्स भी नहीं भरते हैं. इससे राज्य सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है.

इस सब बातों को देखते हुए हाल के दिनों में परिवहन विभाग के पहल पर ये फैसला आया है. खबर ये भी है कि प्रशासन जल्द ही इन जुगाड़ गाड़ियों पर यहां रोक लगाने जा रही है. लेकिन सवाल यहां ये भी बनता कि क्या सरकार जुगाड़ गाड़ी चालकों को वैकल्पिक तौर पर अन्य रोजगार के लिए क्या कर रही है. जल्द ही अभियान चला कर किया जायेगा जब्त

जल्द ही इसके लिए अभियान चला कर सभी जुगाड़ गाड़ियों को जब्त किया जायेगा. इसके बाद जुगाड़ गाड़ी चालकों इच्छानुसार प्रशिक्षण देकर अन्य रोजगार के लिए प्रेरित किया जायेगा.
मुकेश प्रसाद, जिला परिवहन अधिकारी

Next Article

Exit mobile version