चाकू से गोद कर किशोर की जान लेने की कोशिश

बांका : बांका थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 मसुरिया में बीती रात पड़ोस के ही मो आदिल अंसारी सहित पांच लोगों पर सकील अहमद अंसारी ने अपने 14 वर्षीय इकलौते पुत्र अबुल हसन पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात अबुल हसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 2:54 AM

बांका : बांका थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 मसुरिया में बीती रात पड़ोस के ही मो आदिल अंसारी सहित पांच लोगों पर सकील अहमद अंसारी ने अपने 14 वर्षीय इकलौते पुत्र अबुल हसन पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात अबुल हसन घर की छत पर सो रहा था इसी क्रम में देर रात्रि करीब ढाई बजे पड़ोस के ही मो आदिल, मो गुफरान आलम, तेतर उर्फ गामा अंसारी, मो सज्जाद अंसारी व दिलदार अंसारी बगल की छत से होते हुए अब्दुल कादीर के छत पर पहुंच गये और छत पर सो रहे अब्दुल हसन पूछताछ के बाद हमला कर दिया.

उसके चिल्लाने की आवाज सुन घर के सभी व्यक्ति जग गये. तब तक सभी अपराधी भाग चुके थे. वहीं दूसरी ओर अब्दुल कादीर के ऊपर इन्हीं अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग व जान से मारने की धमकी विगत 13 मई को भी की गयी थी. जिसकी प्राथमिकी भी बांका थाना में दर्ज है. इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया कि घायल अबुल हसन एवं उसके पिता शकील अहमद अंसारी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version