आंख में तेजाब भी डाला
Advertisement
ऑटो गैराज संचालक की पीट-पीट कर हत्या
आंख में तेजाब भी डाला बांका : बांका सदर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित एक ऑटो गैरेज के मालिक मो कामिल (25) की हत्या कर दी गयी. वह बांका की सीमा से लगे बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़िहारा गांव का निवासी था. गुरुवार की सुबह उसकी लाश मुढहरा हॉल्ट के समीप कतरिया नदी से बरामद […]
बांका : बांका सदर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित एक ऑटो गैरेज के मालिक मो कामिल (25) की हत्या कर दी गयी. वह बांका की सीमा से लगे बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़िहारा गांव का निवासी था. गुरुवार की सुबह उसकी लाश मुढहरा हॉल्ट के समीप कतरिया नदी से बरामद की गयी. लाश को देखने से अंदाज लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या पीट-पीट कर की गयी है. मो कामिल की हत्या की खबर गुरुवार को सबेरे मिलने पर परिजन व गांव के लोग
ऑटो गैराज संचालक…
मौके पर पहुंचे. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक बांका-ढाकामोड़ रोड में शंकरपुर के समीप ऑटो स्पेयर का दुकान व ऑटो गैरेज चलाता था, जहां पर वह स्वयं मैकेनिक का भी काम करता था.
जानकारी के अनुसार मो कामिल रोज की तरह अपनी दुकान रात में बंद कर शंकरपुर नहर रोड से मुड़हरा होते हुए अपने घर खड़िहारा जा रहा था. इसी बीच मुड़हारा हॉल्ट के कतरिया नदी के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने पीट-पीट कर मार डाला. शव को जब पुलिस ने कतरिया नदी से जब्त की तो मृतक के दोनों हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए थे. वहीं आंख में तेजाब डाल दिया गया था. सिर पर भी गहरी चोट थी. रात 10 बजे तक मृतक घर नहीं पहुंचा.
इसके बाद परिजनों ने फोन किया तो उसने बताया कि वो रास्ते में है, घर लौट रहे हैं. लेकिन, पूरी रात वह घर नहीं लौटा और सुबह उसकी लाश कतरिया नदी में मिली. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद परिजनों को पता चला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक घटना की प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement