बांका में एक लाख नये सदस्य बनायेगा जदयू : गिरिधारी

कटोरिया: आगामी 5 जून से शुरू होने वाले जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को कांवरिया धर्मशाला परिसर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. जदयू के प्रदेश महासचिव सह बेलहर विधायक गिरिधारी यादव की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष केशो दास ने किया. बैठक में उपस्थित सभी सोलह पंचायत अध्यक्षों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:08 AM

कटोरिया: आगामी 5 जून से शुरू होने वाले जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर रविवार को कांवरिया धर्मशाला परिसर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई. जदयू के प्रदेश महासचिव सह बेलहर विधायक गिरिधारी यादव की उपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष केशो दास ने किया. बैठक में उपस्थित सभी सोलह पंचायत अध्यक्षों व जदयू के सक्रिय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह बांका व मुंगेर जिला संगठन प्रभारी गिरिधारी यादव ने कहा कि बिहार प्रदेश में जदयू का 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है.

जबकि बांका जिला में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी 5 जून से प्रत्येक बूथ पर दो क्रियाशील सदस्य एवं पचास सामान्य सदस्य बनाने का कार्य प्रारंभ होगा. इसमें युवाओं व महिलाओं को बनाया जायेगा. जदयू के प्रदेश महासचिव ने पंचायत व बूथ स्तर पर सदस्यता रसीद का भी वितरण किया. आगामी एक जून को चांदन में प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकताओं की बैठक होगी. इस मौके पर जदयू नेता औंकार यादव, विधानसभा स्तरीय प्रवक्ता दिनेश यादव, दिलीप यादव, हरिहर तांती, कृष्णमोहन प्रसाद सिंहा, कमल यादव, राजीव चौधरी, संतोष केशरी, गुरूदेव यादव, गुड्डु यादव, हरेंद्र शर्मा, चंद्रकांत यादव उर्फ पप्पू, टहलेश्वर यादव, महेश शर्मा, सच्चिदानंद यादव, सिकंदर सिंह, शहेंद्र दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version