केंद्र पर नहीं लगा था सीसीटीवी

फोकानिया मौलवी परीक्षा. प्रथम दिन दोनों पािलयों में 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर मौलवी व फोकानिया की परीक्षा सोमवार को पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तरह फोकानिया की परीक्षा केंद्रों पर कदाचार नियंत्रण के लिए किसी प्रकार का इंतजाम नहीं दिख रहा है. बांका : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:10 AM

फोकानिया मौलवी परीक्षा. प्रथम दिन दोनों पािलयों में 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित

जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर मौलवी व फोकानिया की परीक्षा सोमवार को पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तरह फोकानिया की परीक्षा केंद्रों पर कदाचार नियंत्रण के लिए किसी प्रकार का इंतजाम नहीं दिख रहा है.
बांका : मौलवी व फोकानिया दोनों वर्गों में कुल 1576 छात्रों को शामिल होना था जिसमें प्रथम पाली में 1418 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं द्वितीय पाली में भी इतने ही छात्र-छात्रों की उपस्थिति रही. इस प्रकार दोनों पालियों में चारों परीक्षा केंद्र से कुल 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. फोकानिया के परीक्षार्थी ने प्रथम पाली में दिनियात प्रथम व द्वितीय पाली में दिनीयात द्वितीय की परीक्षा हुई. वहीं मौलवी की परीक्षा के पहली पाली में अरबी प्रथम एवं द्वितीय पाली में अरबी द्वितीय की परीक्षा हुई. मंगलवार को प्रथम पाली में फौकानिया के फारसी एवं द्वितीय पाली में उर्दू की परीक्षा होनी है.
वहीं मौलवी की परीक्षा में प्रथम पाली में दिनियात प्रथम एवं द्वितीय पाली में दिनियात द्वितीय की परीक्षा आयोजित होगी. शहर के अभयास मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में एक छात्रा बेहोश हो गयी जिसकी सूचना केंद्राधीक्षक ने सीएस को दी. सीएस द्वारा सदर अस्पताल से एंबुलेंस भेजकर इलाज करवाया गया.

Next Article

Exit mobile version