चुनावी रंजिश में मारपीट, फायरिंग

मतगणना. मामला अोड़हारा पंचायत का फायरिंग व तनाव के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रजौन : प्रखंड के ओड़हारा पंचायत में चुनावी रंजिश थमने का नाम ही नही ले रहा है. 30 मई को पंचायत चुनाव के दिन भी मतदान के बाद एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने नकुल मंडल नामक एक मतदाता को मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 5:36 AM

मतगणना. मामला अोड़हारा पंचायत का

फायरिंग व तनाव के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
रजौन : प्रखंड के ओड़हारा पंचायत में चुनावी रंजिश थमने का नाम ही नही ले रहा है. 30 मई को पंचायत चुनाव के दिन भी मतदान के बाद एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने नकुल मंडल नामक एक मतदाता को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसके बाद से ही गांव में तनाव कायम हो गया है. बुधवार को भी एक मुखिया प्रत्याशी को उसके घर जाने से कुछ लोगों ने जैसे ही रोकना चाहा फिर क्या था देखते ही देखते दोनों पक्षों में और तनाव बढ़ गया.
एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने आसमानी फायरिंग कर दी फिर लोग इधर उधर भागे. रजौन थाना को इसकी जानकारी मिलते ही सअनि हरेन्द्र सिंह दल बल के साथ मालती गांव पहुंचे. वही ग्रामीणों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को मालती बुलाने को लेकर पुलिस का घेराव भी किया. ग्रामीणों ने थाना गाडी के पहिये का हवा भी निकाल दिया. थोड़ी देर बाद थानाध्यक्ष गौतम बुद्ध भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों से आवेदन देने को कहा. समाचार लिखे जाने तक दोनो ओर से आवेदन लेने की कार्रवाई की जा रही थी. हालांकि अब भी गांव में तनाव कायम है.

Next Article

Exit mobile version