13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाज नहीं आ रहे नशे के सौदागर

शराबबंदी. झारखंड के रास्ते फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार अवैध शराब कारोबारियों पर शराबबंदी का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. यह भी तब है, जब इनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. ये कारोबारी झारखंड के रास्ते कारोबार को चालू रखे हुए हैं. इसे लेकर प्रशासन को अौर भी सजग होने की […]

शराबबंदी. झारखंड के रास्ते फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

अवैध शराब कारोबारियों पर शराबबंदी का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. यह भी तब है, जब इनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. ये कारोबारी झारखंड के रास्ते कारोबार को चालू रखे हुए हैं. इसे लेकर प्रशासन को अौर भी सजग होने की जरूरत है.
बांका : सूबे में शराबबंदी लागू हुए दो माह बीत चुके हैं. इसे लागू करने के लिए सख्त कानूनी प्रावधान किये गये हैं. शराबबंदी को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी जोर शोर से अभियान चलाये गये और चलाये जा रहे हैं. लेकिन सच यह है कि ना तो नशे के सौदागर और न ही शराब के मुरीद अपनी पुरानी आदतों से बाज आ रहे हैं.
शराब बेचने, खरीदने और पीने वाले अब भी शराबबंदी और इससे जुड़े कानूनों को धता बताने की पुरजोर कोशिशें लगातार कर रहे हैं. बांका जिला दो दिशाओं में झारखंड की सीमा से लगा है. शराब पर रोक बिहार में हैं, झारखंड में नहीं ऐसे में नशे के सौदागरों खास कर शराब कारोबारियों ने झारखंड के रास्ते इस कारोबार को यहां जारी रखने का एक नया फार्मूला अख्तियार कर लिया है. यही वजह है कि आधिकारिक तौर पर पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जिले में शराब का अवैध करोबार पूरी तरह थमा नहीं है. यह कारोबार चोरी छिपे ही सही यहां अब भी चल रहा है. पिछले दो माह के भीतर जिले भर के विभिन्न हिस्सों से पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाईयों में जब्त की गयी शराब की मात्रा और पकड़े गये कारोबारी इस बात के सबूत है.
अवैध शराब का कारोबार रोकने को अब नयी तकनीक
पुलिस और प्रशासन जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के लिए कृतसंकल्प है. झारखंड के रास्ते इस क्षेत्र में अवैध शराब की आमद होने की खबर पुलिस को है. इसे रोकने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं. जिले में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अब नई तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है.
शशिशंकर कुमार, एसडीपीओ, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें