मतगणना केंद्र के बाहर मुखिया समर्थकों ने किया हंगामा

कटोरिया : कटोरिया में मतगणना केंद्र के बाहर फिर एक विजयी मुखिया समर्थकों ने टायर जलाकर प्रदर्शन व सड़क जाम कर हंगामा किया. हालांकि थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने पुलिस बलों के साथ मोरचा संभालते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते अग्निशामन दस्ता के सहयोग से जलते टायर को बुझा कर आवागमन बहाल कराया. यहां भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 5:25 AM

कटोरिया : कटोरिया में मतगणना केंद्र के बाहर फिर एक विजयी मुखिया समर्थकों ने टायर जलाकर प्रदर्शन व सड़क जाम कर हंगामा किया. हालांकि थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने पुलिस बलों के साथ मोरचा संभालते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते अग्निशामन दस्ता के सहयोग से जलते टायर को बुझा कर आवागमन बहाल कराया. यहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी के फव्वारे का भी सहारा लिया गया.

जानकारी के अनुसार, मनिया पंचायत से मुखिया पद पर श्याम यादव की पत्नी शारदा देवी दस मतों से विजयी हुई. इसके बाद निकटतम प्रत्याशी जानकी देवी के पति भूदेव यादव व समर्थक रीकाउंटिंग की मांग करने लगे. इस विवाद में विजयी प्रत्याशी के जीत की घोषणा व सर्टिफिकेट देने में देरी होने पर समर्थक भड़क उठे. उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. इधर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेमप्रकाश ने विनर व रनर प्रत्याशी के समर्थकों को मनिया पंचायत के तीन बूथों के रिजेक्ट मतपत्रों को दिखा कर संतुष्ट किया. इसके बाद जीत की घोषणा हुई.

फिर विजयी प्रत्याशी शारदा देवी को प्रमाण-पत्र भी दिया गया. ज्ञात हो कि मतदान समाप्ति के बाद रिखियाराजदह गांव में बम विस्फोट में अपराधी मंटु पासवान की मौत के मामले में मुखिया शारदा देवी के पति श्याम यादव जेल में हैं.

Next Article

Exit mobile version