जलजमाव से कंचनगली हुई मैली
कटोरिया : कटोरिया बाजार के कंचनगली मुहल्ला निवासी महीनों से जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. जलजमाव के कारण पैदल, साइकिल व बाइक से गुजरने वाले स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. मामूली बारिश में ही कटोरिया-बांका मार्ग से कंचनगली जाने का समूचा रास्ता जलमग्न हो जाता है. इससे कंचनगली के […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार के कंचनगली मुहल्ला निवासी महीनों से जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. जलजमाव के कारण पैदल, साइकिल व बाइक से गुजरने वाले स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. मामूली बारिश में ही कटोरिया-बांका मार्ग से कंचनगली जाने का समूचा रास्ता जलमग्न हो जाता है. इससे कंचनगली के दोनों ओर के दुकानदारों व स्थानीय निवासियों को दुकान व घर से आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जलजमाव की वजह से दुकानों की बिक्री भी प्रभावित हो रही है. ग्राहक जमा गंदे पानी से होकर मुहल्ले के दुकानों में जाने की बजाय अन्य जगहों पर खरीदारी करना ही मुनासिब समझते हैं. कंचनगली में जमा पानी से दुर्गंध व मच्छरों के प्रकोप से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है. कंचनगली निवासी अजय गुप्ता, नीरज साह, मनोज साह आदि ने स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शीघ्र इस समस्या का निदान करने की मांग की है.