मुखिया पर जाति बदल कर चुनाव लड़ने का आरोप
बांका : बांका सदर प्रखंड के कर्मा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया कमल मांझी पर अपनी जाति बदल कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए पराजित प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मनोज ने इसकी जांच एवं कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी एवं निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी से की है. इस संबंध में अधिकारियों को भेजे आवेदन में उन्होंने कहा […]
बांका : बांका सदर प्रखंड के कर्मा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया कमल मांझी पर अपनी जाति बदल कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए पराजित प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मनोज ने इसकी जांच एवं कार्रवाई करने की मांग जिलाधिकारी एवं निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी से की है.
इस संबंध में अधिकारियों को भेजे आवेदन में उन्होंने कहा है कि कमल का नाम वर्ष 2006 के मतदाता सूची में कमल मारवाड़ी है एवं पत्नी का नाम अनिता मारवाड़ी दर्ज है. इधर नवनिर्वाचित मुखिया कमल मांझी ने बताया कि मेरा नाम व जाति पूरी तरह सही है. मेरे ऊपर गलत आरोप लगा कर मेरी छवि पंचायत की जनता के सामने विपक्षी धूमिल करना चाहते हैं.
वहीं एससी एसटी के थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. गुरुवार को कर्मा पंचायत जाकर मामले की तहकीकात की गयी है. वोटर लिस्ट एवं जाति-प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.