9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 8135 एमटी धान की खरीद, 167 क्रय केंद्र एक्टिव

जिले में धान तैयारी के साथ ही बिक्री भी जारी है. सरकारी स्तर जिले भर में 167 क्रय केंद्रों को खरीद के लिए एक्टिव किया गया है.

बांका. जिले में धान तैयारी के साथ ही बिक्री भी जारी है. सरकारी स्तर जिले भर में 167 क्रय केंद्रों को खरीद के लिए एक्टिव किया गया है. अबतक 965 किसानों से 8135.601 एमटी धान की खरीद हुई है. हालांकि, राज्य मुख्यालय स्तर से खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है. लेकिन, जिला स्तर से सभी क्रय केंद्रों को एक-एक लाॅट धान खरीद करने की बात कही है. एक लाॅट में करीब 424 एमटी धान खरीदा जायेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार एक-दो दिन के अंदर मुख्यालय स्तर से जिला का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया जायेगा. लक्ष्य निर्धारण के बाद खरीद की गति में तीव्रता आने की संभावना है. खरीद की रिपोर्ट देखें तो बेलहर प्रखंड में सबसे अधिक 2238.200 एमटी धान की खरीद हुई है. जबकि, सबसे कम खरीदारी बाराहाट प्रखंड में 238 एमटी है. बताया जा रहा है कि धोरैया प्रखंड के कुछ पैक्सों में कार्य समिति के सदस्यों के बीच विवाद के कारण खरीद शुरु नहीं हुई है. यहां भी समझौता करारकर खरीद शुरु करायी जायेगी.

25770 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन

इस बार क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए जिले भर के 25770 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इसमें रैयत 11141 एवं गैर रैयत किसानों की संख्या 14629 है. पैक्स में 23392 एवं व्यापार मंडल में 2378 किसानों ने धान बेचने की इच्छा जतायी है.

प्रखंडवार धान खरीद की स्थिति

अमरपुर- 1056.302 एमटीबांका- 567.754 एमटीबौंसी- 493.830 एमटीबेलहर- 2238.200 एमटीचांदन- 871.307 एमटीधोरैया- 291.171 एमटीकटोरिया- 556.940 एमटीफुल्लीडुमर- 731.875 एमटीरजौन- 668. 052 एमटीशंभुगंज- 421.870 एमटी

धान खरीद जारी है. सभी क्रय केंद्र को तत्काल एक-एक लाॅट धान खरीद करने को कहा गया है. जल्द ही मुख्यालय से लक्ष्य निर्धारित होने के बाद सभी केंद्र को लक्ष्य आवंटित कर दिया जायेगा.

संतोष कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें