सातो गांव से बाइक से बांका जा रहे थे साला-बहनोई
कटोरिया : कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर मथुरा मोड़ के निकट शनिवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में साला-बहनोई बुरी तरह से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इसमें नीलम मुर्मू ग्राम पिरामा थाना बेलहर की हालत गंभीर है. जबकि उसके साला प्रकाश टुडु ग्राम भोंदेकोला थाना […]
कटोरिया : कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर मथुरा मोड़ के निकट शनिवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में साला-बहनोई बुरी तरह से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इसमें नीलम मुर्मू ग्राम पिरामा थाना बेलहर की हालत गंभीर है.
जबकि उसके साला प्रकाश टुडु ग्राम भोंदेकोला थाना बांका को पैर में चोट आयी है. अस्पताल में चिकित्सक डाॅ दीपक भगत ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी नीलम मुर्मू को सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों घायल सातो गांव से बाइक पर सवार होकर बांका जा रहे थे. मथुरा मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.