सड़क हादसे में आठ घायल
अनियंत्रण. कैथाकुरा मोड़ व िसमुलतल्ला मार्ग पर घटी घटना कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत कैथाकुरा मोड़ पर शनिवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता की कार पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में जेइ समेत आधा दर्जन विद्युतकर्मी जख्मी हो गये. वहीं कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर मथुरा मोड़ के निकट […]
अनियंत्रण. कैथाकुरा मोड़ व िसमुलतल्ला मार्ग पर घटी घटना
कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत कैथाकुरा मोड़ पर शनिवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता की कार पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में जेइ समेत आधा दर्जन विद्युतकर्मी जख्मी हो गये. वहीं कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर मथुरा मोड़ के निकट शनिवार की दोपहर हुई बाइक दुर्घटना में साला-बहनोई बुरी तरह से जख्मी हो गये.
कटोरिया : कैथाकुरा मोड़ पर शनिवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ताखुद कार ड्राइव करते हुए मीटिंग में शामिल होने हेतु बांका जा रहे थे. कैथाकुरा मोड़ पर तेज गति में नियंत्रण खोने के कारण कार चार बार पलटते हुए खेत में चली गयी. आसपास के जुटे ग्रामीणों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. जख्मी में जेइ ऋषिकेश गुप्ता, विद्युतकर्मी नंदकिशोर यादव ग्राम राजासारे,
मनोज कुमार यादव ग्राम पपरेवा, पप्पू कुमार यादव ग्राम सुपाहा, संजय कुमार यादव ग्राम ढकना व महेंद्र कुमार यादव ग्राम बगरा शामिल हैं. घटना के बाद दूसरी गाड़ी मंगा कर घायल जेइ मीटिंग में शामिल होने बांका चले गये. अन्य घायलों को सौरव सिंह, सन्नी गुप्ता, आशीष चौधरी आदि के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डाॅ दीपक भगत द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.