25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते लुटेरा गिरफ्तार

दो फरार. दो लोडेड देसी पिस्तौल व बाइक बरामद कटोरिया पुलिस को छापामारी के दौरान रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. कटोरिया-बांका बॉर्डर पर पिछले छह माह से लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस व पब्लिक की नींद हराम करने वाले शातिर लुटेरा शंभु यादव पिता सुरेंद्र यादव ग्राम माहलियाडीह को पुलिस ने […]

दो फरार. दो लोडेड देसी पिस्तौल व बाइक बरामद

कटोरिया पुलिस को छापामारी के दौरान रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. कटोरिया-बांका बॉर्डर पर पिछले छह माह से लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस व पब्लिक की नींद हराम करने वाले शातिर लुटेरा शंभु यादव पिता सुरेंद्र यादव ग्राम माहलियाडीह को पुलिस ने दबोच लिया है.
कटोरिया : कटोरिया-बांका मार्ग पर स्थित सिहुलिया मोड़ के निकट से पकड़ाये शंभु यादव के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल व एक बाइक भी बरामद हुई है. हालांकि शंभु का दो अन्य साथी मौके से भाग निकला. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इस गिरफ्तारी में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सुइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं सब इंस्पेक्टर परीक्षित पासवान की भूमिका सराहनीय रही.
छापामारी के दौरान फरार हुए लुटेरा शंभु यादव के दो अन्य साथियों की भी पहचान हो गयी है. इसमें संतोष यादव ग्राम तिलैया एवं प्रमोद यादव ग्राम सिहुलिया शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुख्यात लुटेरा शंभु पिछले दो दिनों से साथी लुटेरों के साथ किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सिहुलिया मोड़ के आसपास घूम रहा था. कटोरिया-बांका थाना के बॉर्डर दौना के अलावा आरपत्थर व लक्ष्मण-झूला के निकट शंभु यादव का गिरोह लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
करीब छह माह पूर्व दौना गांव के निकट इसने एक बाइक व 40 हजार रुपये नकदी की भी लूट की थी. गिरफ्तार लुटेरा शंभु यादव को एसपी राजीव रंजन के समक्ष भी प्रस्तुत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें