फिर बच निकला मंटू खैरा, दो साथी धराये

कटोरिया : बांका जिला पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते मोस्ट वांटेड मंटू खैरा एक बार फिर फिसल गया, लेकिन उसके दो विश्वस्त साथियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. मौके से हथियारों का जखीरा भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि इस गिरफ्तारी व बरामदगी की पुष्टि पुलिस पदाधिकारी नहीं कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:08 AM

कटोरिया : बांका जिला पुलिस के हत्थे चढ़ते-चढ़ते मोस्ट वांटेड मंटू खैरा एक बार फिर फिसल गया, लेकिन उसके दो विश्वस्त साथियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. मौके से हथियारों का जखीरा भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि इस गिरफ्तारी व बरामदगी की पुष्टि पुलिस पदाधिकारी नहीं कर रहे हैं. सोमवार को एसपी के समक्ष प्रेस कांफ्रेंस आयोजित होगी,

जिसमें इस कामयाबी की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. गिरफ्तार नक्सलियों का नाम सिकंदर खैरा ग्राम गेहली (आनंदपुर ओपी) व अर्जुन खैरा ग्राम पिलुआ (आनंदपुर ओपी) बताया गया है, जबकि बरामद हथियारों के जखीरे में एक इंसास रायफल, इंसास का लगभग 135 राउंड कारतूस, हैंड ग्रेनेड, वीडीयो कैमरा, वॉकी-टॉकी, मोबाइल, चार्जर, गोली रखने वाला पाउच आदि शामिल हैं. छापेमारी दल का नेतृत्व एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय कर रहे थे, जिसमें एसएसबी, सीआरपीएफ व एसटीएफ के

फिर बच निकला…
पुलिस पदाधिकारी व जवान भारी संख्या में शामिल थे.
कौन है सिकंदर खैरा
छापेमारी अभियान में गिरफ्तार नक्सली सिकंदर खैरा आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गेहली गांव का रहनेवाला है. करीब एक साल पहले कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने सिकंदर खैरा के भाई ठाकुर खैरा को तरपतिया के समीप नक्सली साहित्य, हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. फिलवक्त ठाकुर खैरा जेल में ही बंद है. दूसरा गिरफ्तार नक्सली अर्जुन खैरा पिलुआ गांव का रहनेवाला है. अर्जुन खैरा के घर बराबर मोस्ट वांटेड मंटू खैरा का आना-जाना लगा रहता है. इसी सूचना पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली.
शादी में डांस देखने आया था मंटू
नक्सलियों के लिए रेड-कोरिडोर माना जानेवाला पिलुआ गांव आनंदपुर ओपी क्षेत्र का सबसे नक्सल प्रभावित गांव है. यह नक्सलियों का सेफ जोन भी माना जाता है. यहां शनिवार की रात आयोजित एक शादी समारोह में मंटू खैरा अपने समर्थकों के साथ डांस देखने आया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले पूरे गांव व इलाके की नाकाबंदी की. फिर पिलुआ गांव में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फिर भाग निकलने में मंटू खैरा सफल रहा. इधर पुलिस घटना के संबंध में अभी कुछ भी खुलासा करने से कतरा रही है.
बरामद हथियारों में इंसास रायफल भी
नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी के पिलुआ गांव में एक शादी समारोह में आने की सूचना पर पुलिस ने की थी छापेमारी

Next Article

Exit mobile version