पत्रकार से मारपीट, मामला दर्ज
गाड़ी आेवरटेक करने में बढ़ा विवाद, मारपीट पत्रकार के विरुद्ध भी दूसरे पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी अमरपुर : दैनिक अखबार के एक पत्रकार को दो लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. थाना से मिली जानकारी के अनुसार एक दैनिक अखबार के पत्रकार सत्यप्रकाश भगत ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि साप्ताहिक अवकाश […]
गाड़ी आेवरटेक करने में बढ़ा विवाद, मारपीट
पत्रकार के विरुद्ध भी दूसरे पक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी
अमरपुर : दैनिक अखबार के एक पत्रकार को दो लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. थाना से मिली जानकारी के अनुसार एक दैनिक अखबार के पत्रकार सत्यप्रकाश भगत ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते बांका से घर आ रहे थे. इसी दौरान इंगलिशमोड़ के आगे एक बोलेरे गाड़ी जिसका नंबर बीआर 10 पी 5361 ओवर टेक कर आगे निकल गया. बार बार इस तरह का हरकत देख कर मना किया तो बगल में बैठे एक व्यक्ति ने चालक को पिस्टल निकाल कर दे दिया.
और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस घटना की जानकारी पुलिस को देने आये तो दोनों ही व्यक्ति थाना पर मौजूद थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि पवई गांव के सिंकू कुमार व इंगलिश गांव के गोकुल राय थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में लेकर बांका जेल भेज दिया.
वहीं थाना क्षेत्र के पवई गांव के सिंटू कुमार मंडल ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि हम बेलोरो गाड़ी से भागलपुर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल से सत्यप्रकाश भगत आ रहा था. साईड नहीं मिलने के चलते साईड देने में लेट लगा. इसी बात को लेकर ओवर टेक कर मेरे गाड़ी के आगे लगा दिया और मारपीट करने लगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.