गरमी से मिली राहत किसान भी हुए खुश
Advertisement
प्री मॉनसून की बारिश से झूम उठे क्षेत्रवासी
गरमी से मिली राहत किसान भी हुए खुश बांका : प्री मॉनसून की बारिश से बांकावासियों के चेहरे खिल उठे. बुधवार की देर शाम शुरू हुई मूसलधार बारिश से जहां एक ओर गरमी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर किसान धान की खेती के लिए खेतों में जाने की तैयारी में जुट […]
बांका : प्री मॉनसून की बारिश से बांकावासियों के चेहरे खिल उठे. बुधवार की देर शाम शुरू हुई मूसलधार बारिश से जहां एक ओर गरमी से लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर किसान धान की खेती के लिए खेतों में जाने की तैयारी में जुट गये. वहीं बारिश से सबसे ज्यादा खुशी वैसे क्षेत्र के लोगों को हुई है जहां कि पानी का लेयर नीचे चला गया है. बारिश शुरू हो जाने के बाद वैसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी का लेयर वापस आने की उम्मीद लौट आयी है.
एक घंटे की मूसलधार बारिश से शहर के रोड एवं खेत लबालब भर गये. बारिश इतनी तेज थी कि दोपहिया वाहन तो चल ही नहीं पाये. वहीं चार पहिये वाहन को भी रुकना पड़ गया.
शहर के सभी वार्डों के मुहल्ले बारिश के पानी से लबालब भर गये जिससे मुहल्लेवासियों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. लेकिन शहरवासी मॉनसून की पहली बारिश से काफी खुश दिखे. उन्हें पानी में घुस कर जाना-आना काफी अच्छा लग रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement