अपराध नियंत्रण. की जा रही है चेकिंग
शहर में बने सात चेक पोस्ट बांका : शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए टाउन थाना क्षेत्र में सात चेक पोस्टों का निर्माण कराया गया है जो कि गुरुवार की रात्रि से ही प्रभावी है. इन चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मी के द्वारा सभी प्रकार के वाहन […]
शहर में बने सात चेक पोस्ट
बांका : शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए टाउन थाना क्षेत्र में सात चेक पोस्टों का निर्माण कराया गया है जो कि गुरुवार की रात्रि से ही प्रभावी है. इन चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मी के द्वारा सभी प्रकार के वाहन एवं आने जाने वालों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही दो पहिया वाहन चालकों से फाइन भी वसूला जा रहा है. जो चालक बिना हेलमेट, इंश्योरेंस, ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे थे
उनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही दो पहिया वाहन पर ट्रिपल लोडिंग चल रहे थे उनसे भी जुर्माना वसूला गया. शुक्रवार को शहर के दो चेक पोस्ट बांका-ढाकामोड़ के चांदन नदी के समीप एवं कटेली मोड़ पर तैनात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा 15 हजार 500 की राशि मोटरसाइकिल चालकों से जुर्माना के रूप में वसूल की गयी.
इन जगहों पर बने चेक पोस्ट : शहर में सात जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं जिसमें बांका – अमरपुर रोड में समुखिया मोड़ चौंक, बांका-ढाकामोड़ रोड में चांदन नदी के समीप, बांका कटोरिया रोड में सदर अस्पताल के समीप एवं कटेली मोड़ में, बांका – दुधारी रोड में पोखरिया चौक एवं बाबुटोला स्थित तारामंदिर के समीप एवं बांका दोमुहान रोड में अलीगंज के समीप चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष एस एन सिंह ने बताया कि अपराध को कंट्रोल करने के लिए इन चेक पोस्टों का निर्माण किया गया है जो कि हमेशा कार्यरत रहेगा.