Loading election data...

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में कुल 817 आवेदन हुए जमा

पंचायत सरकार भवन परिसर में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:28 PM

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बारणे पंचायत के मथुरा मोड स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि पृथ्वीचंद्र मुर्मू, डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास, चांदन प्रमुख रविश कुमार, चांदन बीडीओ अजेश कुमार, सीओ रविकांत कुमार, मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम स्थल पर कुल पंद्रह विभागों के स्टाॅल लगाये गये थे. जहां ग्रामीणों ने पहुंच कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न समस्याओं के निदान व योजनाओं के लाभ प्राप्त करने को लेकर आवेदन भी जमा दिए. कार्यक्रम में कुल 817 आवेदन जमा हुए. कार्यक्रम में सभी विभागों जैसे बिजली, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, स्वास्थ्य, आवास, स्वच्छता, मनरेगा, पंचायती राज, पशुपालन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि, अंचल आदि से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे. डीआरडीए डायरेक्टर श्रीनिवास ने सभी स्टाॅल का निरीक्षण किया. इस क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने सभी आवेदनों को सात दिनों के अंदर निष्पादन करने को लेकर निर्देशित किया. इस मौके पर शिवलाल मुरमू, सोनेलाल किस्कू, चुनकु मूर्मू, शशिकांत सोरेन, तारणी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version