बैंक लूट में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के तीन अपराधी धराये

सदर थाना क्षेत्र के कटेली मोड़ स्थित केनरा बैंक में हुई बैंक लूट का खुलासा घटना के सातवें दिन एसआइटी टीम द्वारा सोमवार को कर लिया गया. लूट के तीन लाख 92 हजार रुपये में से 49 हजार पांच सौ रुपये के साथ लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल, 14 कारतूस, एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:19 AM

सदर थाना क्षेत्र के कटेली मोड़ स्थित केनरा बैंक में हुई बैंक लूट का खुलासा घटना के सातवें दिन एसआइटी टीम द्वारा सोमवार को कर लिया गया. लूट के तीन लाख 92 हजार रुपये में से 49 हजार पांच सौ रुपये के साथ लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को तीन देसी पिस्तौल, 14 कारतूस, एक कटर पिलास एवं लूट में प्रयुक्त हुई दो मोटरसाइकिलों के साथ अपराध की योजना बनाते हुए दौना मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया.

बैंक लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी राजीव रंजन ने बताया कि लूटकांड में कुल छह अंतरराज्यीय गिरोह के अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. इनके पास से लूटे गये क्रमश: 14 हजार, 16 हजार पांच सौ एवं 19 हजार रुपये के साथ घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त देवघर से लूटी गयीं दो मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version