रेल-सेवा दादा को सच्ची श्रद्धांजलि

कटोरिया : दिवंगत पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सह बांका सांसद दिग्विजय सिंह उर्फ ‘दादा’ की छठी पुण्यतिथि से ठीक दो दिनों पहले यानि 22 जून बुधवार से जसीडीह से बांका के बीच रेल सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है. काफी लंबे इंतजार के बाद बांकावासियों को मिला यह तोहफा ही दादा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 7:46 AM
कटोरिया : दिवंगत पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सह बांका सांसद दिग्विजय सिंह उर्फ ‘दादा’ की छठी पुण्यतिथि से ठीक दो दिनों पहले यानि 22 जून बुधवार से जसीडीह से बांका के बीच रेल सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है.
काफी लंबे इंतजार के बाद बांकावासियों को मिला यह तोहफा ही दादा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वर्ष 2009 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जब पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह नागरिक अभिनंदन समारोह में कटोरिया पहुंचे थे तो उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि कटोरियावासियों मेरी पहली प्राथमिकता कटोरिया में रेल की सीटी बजवाना ही होगी. आज भले ही उद्घाटन समारोह में रेल परिचालन को हरी झंडी दिखाने हेतु हमारे बीच ‘दादा’ नहीं हैं, लेकिन उनका सपना साकार होने से बांकावासियों की आंखें खुशी से जरूर भर आयी है. दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी सह बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि दादा का सपना आज साकार हो रहा है.
उम्मीद है कि बांका वासियों के लिए उनके द्वारा शुरू किये गये अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं भी समय पर पूरे हों. क्षेत्र के लोग बुधवार को कटोरिया स्टेशन पहुंचने वाली पहली पैसेंजर ट्रेन का स्वागत व उसकी सवारी करने को बेताब हैं. कटोरिया के अलावा कठौन, राधानगर, करझौंसा, जमदाहा, जयपुर, सूइया, भैरोगंज आदि क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है. पहली बार कटोरिया रेलवे के मानचित्र पर शामिल होने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version