22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह-बांका के बीच रेल सेवा शुरू

जसीडीह/बांका : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बुधवार को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के कार्यालय से अॉनलाइन हरी झंडी दिखा कर बहुप्रतिक्षित जसीडीह-बांका पैसेंजर ट्रेन (73581 अप व 73582 डाउन) को जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से बुधवार को रवाना किया. इस अवसर पर उनके साथ रेलवे बोर्ड के कार्यालय में रेल राज्य […]

जसीडीह/बांका : रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बुधवार को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के कार्यालय से अॉनलाइन हरी झंडी दिखा कर बहुप्रतिक्षित जसीडीह-बांका पैसेंजर ट्रेन (73581 अप व 73582 डाउन) को जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से बुधवार को रवाना किया.
इस अवसर पर उनके साथ रेलवे बोर्ड के कार्यालय में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा समेत खगड़िया के सांसद महबूब आलम कैशर, मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव आदि मौजूद थे.
तीन ट्रेनों को एक साथ किया रवाना : रेल मंत्री ने कहा कि लंबे समय आम लोग इसकी मांग कर रहे थे. कहा कि इस रूट पर ट्रेन के परिचालन के लिए जसीडीह व बांका के बीच सभी स्टेशनों में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बांका-जसडीह के अलावा दानापुर-सहरसा के बीच जनहित एक्सप्रेस, जयपुर-कटिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों को एक साथ रवाना किया.
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर लाइन बिछाने का काम किया जायेगा. ताकि बड़े पैमाने पर लोग आसानी से अपनी यात्रा पूरी करेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व रेल राज्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने इस इलाके में रेलवे का विकास जहां तक किया था, उसे सांसद श्री दुबे ने आगे बढ़ाया है.
यह बड़ी उपलब्धि है : सिन्हा
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, दानापुर-सहरसा के बीच जनहित एक्सप्रेस, कोशी एक्सप्रेस व जसीडीह-बांका पैसेंजर ट्रेन को चलाना निश्चित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है. पहले जसीडीह से चांदन तक ट्रेन का परिचालन हो रहा है. उसे आगे बढ़ाते हुए अब ट्रेन बांका तक जायेगी. इस दिशा में पूर्व रेल राज्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने काफी प्रयास किया था. ट्रेन के परिचालन से भागलपुर क्षेत्र तक के लोग सीधे तौर पर देवघर से जुड़ सकेंगे. इस कार्य के लिए रेल बोर्ड के अधिकारी स्वागत योग्य हैं.
मौके पर उपस्थित थे
इस मौके पर जसीडीह स्टेशन में आसनसोल,डीआरएम एनके. सच्चान, देवघर विधायक नारायण दास, पूर्व सांसद पुतुल देवी, मधुपुर नगर पर्षद के अध्यक्ष संजय यादव, राकेश रंजन समेत रेल मंडल के कई वरीय पदाधिकारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
जल्द शुरू होगी हंसडीहा-दुमका रेल सेवा- दुबे
उद्घाटन कार्यक्रम को फोन के माध्यम से गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है. कहा कि हंसडीहा-दुमका के बीच भी जल्द रेल सेवा चालू होगी. उन्होंने इस अवसर पर सुलतानगंज से देवघर वाया बांका रेल सेवा चालू करने की मांग की.
किस-किस स्टेशन पर रूकेगी ट्रेन : जसीडीह से बांका की दूरी 61.2 किलोमीटर है. ट्रेन जसीडीह से खुलने के बाद देवघर, चांदन, भलुआ हॉल्ट, कटोरिया, करझोंसा, कंकवारा हॉल्ट व स्टेशन पर रूकते हुए बांका स्टेशन पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें