बांका से बाबानगरी के लिए चली डीएमयू
बांका : बांका-देवघर रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का गुरुवार को फिर से औपचारिक उद्घाटन हुआ. इस बार उद्घाटन बांका जंक्शन पर हुआ. इस अवसर पर पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा, क्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव तथा स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल ने हरी झंडी दिखाकर दोपहर बाद 12:55 बजे बांका […]
बांका : बांका-देवघर रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का गुरुवार को फिर से औपचारिक उद्घाटन हुआ. इस बार उद्घाटन बांका जंक्शन पर हुआ. इस अवसर पर पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा, क्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव तथा स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल ने हरी झंडी दिखाकर दोपहर बाद 12:55 बजे बांका जंकशन से जसीडीह के लिए ट्रेन को रवाना किया. अब बांकावासी ट्रेन से सीधे बाबानगरी जा सकेंगे. इससे पहले जंकशन परिसर में एक समारोह आयोजित हुआ.
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बांका-देवघर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को एक नया आयाम देगा.
ट्रेनों तथा स्टेशनों में होगा यात्री सुविधाओं का विस्तार: डीआरएम
रेल मंत्री ने दिया है एक और इंटरसिटी ट्रेन का आश्वासन: सांसद