ड्रग्स से शारीरिक व सामाजिक नुकसान

सूइया चौंक पर एसएसबी ने आयोजित किया जागरूकता कैंप कटोरिया : मादक-द्रव्यों के सेवन से शारीरिक व सामाजिक नुकसान होते हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक एवं नई पीढ़ी को सचेत करने की आवश्यकता है. ड्रग्स के सेवन से फेफड़ा, लीवर, किडनी, ब्रेन आदि में गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं. उक्त बातें रविवार को सूइया चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 7:04 AM

सूइया चौंक पर एसएसबी ने आयोजित किया जागरूकता कैंप

कटोरिया : मादक-द्रव्यों के सेवन से शारीरिक व सामाजिक नुकसान होते हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक एवं नई पीढ़ी को सचेत करने की आवश्यकता है. ड्रग्स के सेवन से फेफड़ा, लीवर, किडनी, ब्रेन आदि में गंभीर दुष्प्रभाव होते हैं. उक्त बातें रविवार को सूइया चौक पर इंटरनेशनल डे एगेंस ड्रग अब्युज एंड इलिकिट ट्रैफिकिंग पर आयोजित जागरूकता कैंप को संबोधित करते हुए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के इंस्पेक्टर संतामन राय ने कही.
उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन व अनैतिक व्यापार पर रोक लगाने हेतु चौतरफी पहल के साथ-साथ सामाजिक पहल भी होना नितांत आवश्यक है. काफी संख्या में युवा व बच्चे इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. बच्चों में अज्ञानता वश इसकी आदत लग जाती है. फिर पीडि़त बच्चों का इस्तेमाल ड्रग्स की तस्करी व व्यापार कराने में कराया जाने लगता है. युवाओं द्वारा मादक द्रव्यों का व्यवहार करने से राष्ट्रीय आर्थिक क्षति होती है. शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक स्तर से जगह-जगह बैनर-पोस्टर व संचार के अन्य माध्यमों से लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. इस मौके पर सअनि गुप्तेश्वर पांडेय, एसएसबी के जवान व काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version