जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के सलैया गांव में सोमवार को भूमि विवाद व फसल चरने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. घटना के संबंध में जख्मी रेखा देवी ने थाना में नागो यादव, मुकेश यादव, चंद्रशेखर यादव, प्रमोद यादव, राहुल व विकास यादव के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें […]
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के सलैया गांव में सोमवार को भूमि विवाद व फसल चरने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. घटना के संबंध में जख्मी रेखा देवी ने थाना में नागो यादव, मुकेश यादव, चंद्रशेखर यादव, प्रमोद यादव, राहुल व विकास यादव के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया है कि मकई व धान के बिचड़े को उक्त लोगों ने जबरन मवेशी से चरवा दिया. विरोध करने पर मारपीट की. जिसमें रेखा देवी, बुधनी देवी, रमेश यादव व जंगली यादव जख्मी हुए. आवेदन में चांदी की चैन भी छीनने का आरोप लगाया गया है.
युवक के साथ मारपीट .बाराहाट. थाना क्षेत्र के महुआ गांव में दौलत कुमार नाम के युवक के साथ उसके गवं के ही लोगों ने मारपीट कर जख्मी बना दिया. जख्मी का इलाज बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. मामले को लेकर युवक की मां रंजू देवी द्वारा बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. मारपीट के मामले में महुआ गांव के धर्मा टोला के उमेश मंडल, संजय यादव, बसंत यादव सहित दो अन्य को आरोपी बनाया है.