मांगों को लेकर आंदोलन के लिए गोलबंद हो रहे शिक्षक

बांका : बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ कार्यालय में सोमवार को संघ के द्वारा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा के मॉनसून सत्र के दौरान राज्य संघ सेवा शर्त जल्द से जल्द लागू करने लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 7:07 AM

बांका : बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ कार्यालय में सोमवार को संघ के द्वारा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने करते हुए कहा कि आगामी विधान सभा के मॉनसून सत्र के दौरान राज्य संघ सेवा शर्त जल्द से जल्द लागू करने लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए एक रणनीति के तहत राज्य के सभी जिलों में तिथि वार प्रखंडवार बैठक कर एक आंदोलन का रूप रेखा तैयार की जानी है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में एक बैठक का आयोजन किया जाय. जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यकारणी के सभी सदस्य उपस्थित होगें. साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ईद के पहले चार महीने का लंबित वेतन का भुगतान करने हेतु जिला स्थापना कार्यालय पर दबाव बनाया जाये. ताकि ईद के पहले वेतन भुगतान हो सके. इस मौके पर रविंद्र कुमार यादव, प्रमोद कुमार, रामविलास सिंह, हेमंत कुमार, अजय कुमार, राजहंस, राजेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

किस तिथि को होगी प्रखंडों में बैठक
चांदन व कटोरिया 9 जुलाई को
बेलहर व फुल्लीडुमर 16 जुलाई
शंभुगंज व अमरपुर 23 जुलाई
बौंसी व बाराहाट 30 जुलाई
रजौन व धोरैया 6 अगस्त को
बांका 13 अगस्त को

Next Article

Exit mobile version