ड्रेस कोड में रहेंगे अधिकारी
श्रावणी मेला 2016. डीडीसी ने काम पूरा करने का दिया निर्देश बांका जिले में कांवरियों के प्रवेश द्वार धौरी के पास उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि श्रावणी मेला में आये लाखों श्रद्धालु […]
श्रावणी मेला 2016. डीडीसी ने काम पूरा करने का दिया निर्देश
बांका जिले में कांवरियों के प्रवेश द्वार धौरी के पास उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि श्रावणी मेला में आये लाखों श्रद्धालु हमारे अतिथि है, जिसकी सेवा में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
बेलहर : समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों को मिल कर इस विश्व प्रसिद्ध मेला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को ससमय कांवरिया पथ के सभी कार्यों को पूरा कराने का निदेश दिया. साथ ही सभी विभाग के अधिकारी से जानकारी ली, जिसमें पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि कांवरिया पथ पर 3 ईंच बालू साढ़े चार मीटर चौड़ाई का 15 जुलाई तक बिछा कर पथ को पूरा कर लिया जायेगा.
वहीं पीएचइडी विभाग के मनोज चौधरी ने बताया कि कांवरिया पथ पर 541 चापाकल, 16 स्थान पर 210 यूनिट शौचालय के अलावा आरओ पेयजल की भी व्यवस्था 7 जुलाई तक पुरा कर लिया जायेगा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कांवरिया पथ के आस-पास 100 नये पोल गाड़ कर सभी बिजली तार को दुरुस्त कर दिया जायेगा तथा पर्याप्त मात्रा में बिजली आवंटन किया जायेगा. वहीं भवन निर्माण के निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि सभी धर्मशाला में कार्य प्रारंभ है बहुत जल्द कार्य पूरा कर लिया जायेगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा धौरी,
जिलेविया मोड़ में एक – एक एंबुलेंस की व्यवस्था है तथा सभी कैंप में सर्प दंश की दवा के साथ कई इमरजेंसी दवा भी प्राप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो कांवरियों को दी जायेगी. इसके साथ ही डीडीसी ने सभी विभाग के कर्मियों एवं अधिकारियों को ड्रेस कोड में कांवरिया पथ पर उपलब्ध रहने का निदेश दिया. इस मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश कुमार आदि शामिल थे.