18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बांका में रालोसपा नेता की हत्या, बाइक सवार तीन अपराधियों ने मारीं गोलियां

अमरपुर (बांका ) : अमरपुर थाने की भदरिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव भगत की गुरुवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. राजीव इस समय रालोसपा के प्रदेश महासचिव थे. घटना शाम करीब 5:15 बजे की है. राजीव भगत उस वक्त अमरपुर से अपने गांव भदरिया अकेले मोटरसाइकिल से जा रहे थे. […]

अमरपुर (बांका ) : अमरपुर थाने की भदरिया पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव भगत की गुरुवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी गयी. राजीव इस समय रालोसपा के प्रदेश महासचिव थे. घटना शाम करीब 5:15 बजे की है. राजीव भगत उस वक्त अमरपुर से अपने गांव भदरिया अकेले मोटरसाइकिल से जा रहे थे. हत्यारों ने रघुनाथपुर एवं लक्ष्मीपुर के बीच उन्हें काफी नजदीक से गोलियां मारीं. हत्यारे बाइक पर सवार थे और उनकी संख्या तीन थी. अपराधियों ने राजीव पर करीब आधा दर्जन चक्र गोलियां दागीं. इससे वे मौके पर ही ढेर हो गये़ घटना को अंजाम देने के बाद तीनों हत्यारे बाइक पर सवार होकर चांदन नदी के तारडीह पुल की ओर भाग निकले.

अापसी दुश्मनी में हत्या की आशंका : पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राजीव की हत्या आपसी दुश्मनी में की गयी है़ क्योंकि इनकी भी दबंग छवि थी़ पिछले कुछ वर्षों से वे इलाके में रियल एस्टेट के कारोबार में शामिल थे. जमीन खरीद कर प्लॉटिंग कर बेचने का उनका कारोबार चल रहा था. पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि शायद कारोबार एवं लेनदेन से जुड़ी दुश्मनी की वजह से उनकी हत्या की गयी हो. राजीव भगत दो साल पूर्व तक जदयू की युवा इकाई के प्रदेश महासचिव थे. इस समय वे रालोसपा के प्रदेश महासचिव थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें