नावाडीह क्रिकेट क्लब बना विजेता
प्रमुख व मुखिया ने टीमों को ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत चांदन : प्रखंड के इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के पीछे स्थित नावाडीह मैदान पर रविवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें आंबेडकर क्रिकेट क्लब गोपडीह टीम का मुकाबला क्रिकेट क्लब नावाडीह से हुआ. रोमांचक मुकाबले के बीच […]
प्रमुख व मुखिया ने टीमों को ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत
चांदन : प्रखंड के इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के पीछे स्थित नावाडीह मैदान पर रविवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें आंबेडकर क्रिकेट क्लब गोपडीह टीम का मुकाबला क्रिकेट क्लब नावाडीह से हुआ. रोमांचक मुकाबले के बीच नावाडीह की टीम ने दो विकेट से मैच जीत कर टूर्नामेंट के चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपडीह की टीम ने निर्धारित 14 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाये.
जवाबी पारी खेलते हुए नावाडीह की टीम ने 12वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ दि मैच का खिताब अमित कुमार व मैन ऑफ दि सिरीज का खिताब जीतू कुमार को दिया गया. विजेता टीम को प्रमुख रवीश कुमार एवं उपविजेता टीम को चांदन मुखिया छोटन मंडल ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. प्रमुख रवीश कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करने के क्रम में लगन, ईमानदारी व कड़ी मेहनत के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट के क्षेत्र में चांदन का नाम राज्य में लहराने हेतु प्रोत्साहित भी किया. अंपायरिंग नंदू कुमार व चंदन कुमार ने निभायी. इस मौके पर मिथलेश कुमार, उमेश साह, अर्जुन कुमार आदि मौजूद थे.