मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार दोनों कर्मी को भेजा गया जेल
कटोरिया/जयपुर : जयपुर ओपी क्षेत्र के कधार गांव के निकट शनिवार की रात संदिग्ध हालत में धराये महादेव इनक्लेव के दोनों कर्मियों की रविवार को रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. अस्पताल के चिकित्सक डाॅ एसडी मंडल ने मेडिकल जांच के लिए दोनों को सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जयपुर ओपी पुलिस ने […]
कटोरिया/जयपुर : जयपुर ओपी क्षेत्र के कधार गांव के निकट शनिवार की रात संदिग्ध हालत में धराये महादेव इनक्लेव के दोनों कर्मियों की रविवार को रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. अस्पताल के चिकित्सक डाॅ एसडी मंडल ने मेडिकल जांच के लिए दोनों को सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. जयपुर ओपी पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों कर्मियों को बांका जेल भेज दिया. इसमें लक्ष्य श्रीवास्तव पिता राकेश श्रीवास्तव ग्राम हरिद्वार थाना
ज्वालापुर जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) व नीरज तिवारी पिता रमेश चंद्र तिवारी ग्राम हुमांयुपुर उत्तरी थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेव इनक्लेव के दोनों कर्मी जसीडीह में अपने दो साथी को ट्रेन पर चढ़ा कर बोलेरो से वापस लौट रहे थे. वापसी में देवघर में बोलेरो पर सवार सभी लोगों ने शराब भी पी. बाद में सभी आपस में ही भिड़ गये. इसमें लक्ष्य श्रीवास्तव जख्मी भी हुए.
बोलेरो चालक ने गाड़ी कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग से लाने की बजाय जयपुर के रास्ते लाया. कधार के निकट एक बाइक सवार को कीचड़ पड़ जाने के विवाद में सबों को ग्रामीणों ने घेर लिया. पुलिस के पहुंचने से पहले बोलेरो चालक व एक अन्य साथी भाग निकले, जबकि लक्ष्य श्रीवास्तव व नीरज तिवारी को जयपुर ओपी पुलिस ने पकड़ लिया. घटना के संबंध में कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.