लॉली के पिता ने थानाध्यक्ष पर लगाया भयादोहन का आरोप

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर किया मुकदमा व्यवसायी दिलीप पंजियारा हत्याकांड में हुई है लॉली की गिरफ्तारी बौंसी : बौंसी के व्यवसायी दिलीप पंजियारा हत्याकांड में गिरफ्तार शुभम मंडल उर्फ लॉली के पिता गोविंद मंडल ने बौंसी थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बांका में एक मामला दर्ज करवाया है. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 4:56 AM

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर किया मुकदमा

व्यवसायी दिलीप पंजियारा हत्याकांड में हुई है लॉली की गिरफ्तारी
बौंसी : बौंसी के व्यवसायी दिलीप पंजियारा हत्याकांड में गिरफ्तार शुभम मंडल उर्फ लॉली के पिता गोविंद मंडल ने बौंसी थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बांका में एक मामला दर्ज करवाया है. इसमें बताया गया है कि थानाध्यक्ष जबरन उसके घर में घुस कर मोटरसाइकिल निकालने लगे. उनके पुत्र के द्वारा बार-बार मोटरसाइकिल खराब होने की बात कहने के बाद भी मोटरसाइकिल को ले गये. मेरे पुत्र को जबरदस्ती गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर थाना ले गये. थानाध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उक्त मोटरसाइकिल व्यवसायी की हत्या में उपयोग किया गया है.
जबकि गोविंद मंडल बताया कि यह मोटरसाइकिल करीब एक वर्ष से खराब है. मालूम हो कि सुलतानगंज के मिरही गांव निवासी श्री मंडल श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. साथ ही विधान सभा चुनाव में वो बसपा से प्रत्याशी भी थे. कोर्ट में दिये आवेदन में यह भी कहा है कि थानाध्यक्ष द्वारा पूरे परिवार को बरबाद करने की धमकी दी गयी है. साथ ही पचास हजार रुपये की मांग की है. साथ ही कहा है कि इसके लिए मोबाइल नंबर 8051703167 पर बात करना.
उन्होंने आरोप लगाया है कि जानबूझ कर भयादोहन करने के उद्देश्य से उनके पुत्र को पुलिस उठा ले गयी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के वक्त महिला कांस्टेबल को नहीं लाया गया था. उन्हें गिरफ्तारी के बाद अपने पुत्र से मिलने भी नहीं दिया गया.
कहते हैं थानाध्यक्ष: इस संबंध में बौंसी थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान बताया कि उन पर लगाया आरोप निराधार है. किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ही की जाती है. मोटरसाइकिल के कागजात कोर्ट में प्रस्तुत कर परिजन बाइक ले सकते हैं. उक्त गिरफ्तार युवक द्वारा लूट कांड में गिरफ्तार अन्य अपराधियों से बातचीत के सबूत मिले है.

Next Article

Exit mobile version