कटोरिया/जयपुर : प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर स्टेट में बुधवार को नाग-दूबे भयहरण बाबा की पूजा-अर्चना श्रद्धापूर्वक धूमधाम से किया गया. इस क्रम में खीर का भोग लगाने के बाद पूजन-स्थल पर ग्यारह ब्राह्मणों को भोजन भी कराया गया. इसके बाद बकरों की बलि भी दी गयी.
पूजन-स्थल के ईद-गिर्द भव्य मेला भी लगा. जहां विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पूजा-अर्चना भी की. मेले में प्रसाद, श्रृंगार, खिलौना, चाय, नास्ता, गुपचुप आदि की दुकानें सजी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर के राजा प्रताप नारायण देव ने करीब डेढ़ सौ वर्षों पूर्व ही यहां पर नाग-दूबे भयहरण बाबा की पूजा-अर्चना प्रारंभ