छापेमारी में दो शातिर समेत चार गिरफ्तार

चांदन/कटोरिया : एसपी के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के तहत चांदन थाना व आनंदपुर ओपी पुलिस द्वारा चलाये गये अलग-अलग छापामारी अभियान में दो फरार शातिर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने एसटीएफ के पदाधिकारी व जवानों के साथ तीनसीमानी गांव में छापेमारी कर शाहिद मियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 1:21 AM

चांदन/कटोरिया : एसपी के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के तहत चांदन थाना व आनंदपुर ओपी पुलिस द्वारा चलाये गये अलग-अलग छापामारी अभियान में दो फरार शातिर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने एसटीएफ के पदाधिकारी व जवानों के साथ तीनसीमानी गांव में छापेमारी कर शाहिद मियां को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

उसके खिलाफ चांदन थाना में कांड संख्या 66/14 के तहत मामला दर्ज है. इसमें कांवरिया को गोली मार कर जख्मी कर बाइक लूटने का आरोप है. चांदन पुलिस ने दो अन्य फरार वारंटियों को भी धर दबोचा है. इसमें चांदन बाजार के जनार्दन मिस्त्री व गोपडीह गांव के सिद्धेश्वर तुरी शामिल हैं. इधर आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व सअनि बीके सिंह ने बीएमपी व सैप जवानों के सहयोग से कुरूमटांड़ गांव में छापेमारी की. जहां डकैती कांड के फरार अभियुक्त अनवर मियां को गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों व वारंटियों को बांका जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version