धर्मशाला की तैयारी का एसडीअो ने लिया जायजा

बेलहर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार ने कांवरिया पथ धौरी से जिलेबीमोड़ तक निरीक्षण किया. इसमें कांवरिया पथ पर बालू बिछाव, शौचालय, धर्मशाला की साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, अतिक्रमण आदि की जानकारी ली. उन्होंने धौरी के पास दो सौ मीटर तक मिट्टी युक्त बालू बिछे होने, वहीं विश्वकर्माधौरी के पास कांवरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 1:14 AM

बेलहर : श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार ने कांवरिया पथ धौरी से जिलेबीमोड़ तक निरीक्षण किया. इसमें कांवरिया पथ पर बालू बिछाव, शौचालय, धर्मशाला की साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, अतिक्रमण आदि की जानकारी ली. उन्होंने धौरी के पास दो सौ मीटर तक मिट्टी युक्त बालू बिछे होने, वहीं विश्वकर्माधौरी के पास कांवरिया पथ का समतलीकरण नहीं करने, मधुकरपुर के पास कांवरिया पथ का पानी से कटाव की स्थिति,

मधुकरपुर से शिवलोक तक मिट्टी युक्त बालू होने, महाकाल कांवरिया पथ पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को ठीक करने का निर्देश दिया. वहीं जिलेबी मोड़ स्थित सरकारी धर्मशाला में शौचालय की टंकी का कार्य में तेजी लाने को कहा. धर्मशाला के सामने की सफाई करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडे, अंचलाधिकारी को विशेष नजर रखते हुए इस कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version