23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 क्विंटल बिजली तार के साथ धराये दो चोर

पुलिस की गिरफ्त में चोर. अॉटो पर ले जा रहे थे 10 क्विंटल बिजली तार बौंसी : थाना क्षेत्र के सांझोतरी गांव के समीप सदाबहार लाइन होटल संचालक ने हजारों रुपये मूल्य के बिजली तार के साथ दो चोरों को धर दबोचा. घटना बुधवार देर रात की है. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया […]

पुलिस की गिरफ्त में चोर.

अॉटो पर ले जा रहे थे 10 क्विंटल बिजली तार
बौंसी : थाना क्षेत्र के सांझोतरी गांव के समीप सदाबहार लाइन होटल संचालक ने हजारों रुपये मूल्य के बिजली तार के साथ दो चोरों को धर दबोचा. घटना बुधवार देर रात की है. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध होटल संचालक ने बताया कि ऑटो पर बिजली के अल्युमिनियम तार भर कर दो युवक ले जा रहे थे. होटल के समीप ऑटो रोक कर मोबाईल पर बात करने के क्रम में उन्हें शक हुआ और जब ऑटो की तलाशी ली गयी,
तो भारी मात्रा में तार बरामद हुआ. प्लास्टिक से ढके ऑटो पर करीब दस क्विंटल तार लदा था. पूछने पर सही जानकारी नहीं देने के बाद दोनों को पकड़ लिया और थाना को सूचना दी. जिसके बाद बौंसी पुलिस ने वहां आकर दोनों को गिरफ्तार किया और गुरुवार को बांका न्यायालय भेज दिया. पकड़े गये दोनों युवकों में से एक ऑटो चालक बंधुआकुराबा ओपी के सरैया गांव का मो इस्तियाक जबकि दुसरा इसी गांव का पिंटु दास है.
पिंटु दास ने बताया कि अंबातरी गांव के दो लोगों के कहने पर आज वह पहली बार इस काम के लिए आया था. थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि उक्त दोनों युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें